मुंसिफ कोर्ट की स्थापना कोे चल रहे धरने का सभासदों ने किया समर्थन
मोदीनगर। गत तीन दिनों से तहसील अधिवक्ताओं द्वारा मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को लेकर चल रहे धरने का शुक्रवार को पालिका सभासदों ने भी अपना समर्थन देते हुये अधिवकताओं को समर्थन पत्र सौपा।  बताते चले कि तहसील परिसर में ही मुंसिफ कोर्ट की स्थापना को लेकर तहसी अधिवकता आंदोलनरत है। जिसके लिये वह तीन दिन से …
Image
आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने शमशान में दिया बांध
मोदीनगर। नगर पंचायत निवाडी में श्मशान घाट में ग्रामीणों ने फसलों को बर्बाद कर रहे लगभग 10 आवारा पशुओं को शमशान घाट में बांध दिया। नगर पंचायत निवाड़ी स्थित सारा रोड पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाकियू के मेरठ मंडल उपाध्यक्ष सतेंद्र त्यागी ने बताया आवारा पशु…
Image
युवा उधोग व्यापार मंडल की पहल पर, पीडब्ल्यू अधिशासी अभियंता ने किया सिखैड़ा रोड़ नाले का निरीक्षण
मोदीनगर। युवा उधोग व्यापार मंडल द्वारा की गई अपील के बाद पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता ने किया सिखैड़ा रोड़ स्थित नाले का निरीक्षण किया ओर शासन को इसका बजट बनाकर प्रस्ताव भेजने की बात कही है। युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल द्वारा निरंतर पीडब्ल्यूडी विभाग से औधोगिक क्षेत्र सिखै…
Image
नगर पंचायत निवाडी में हो रही पानी की बर्बादी
मोदीनगर। नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी की टेकी 24 घंअे खुले रहने से पानी की जमकर बर्बादी होने का मामला प्रकाश में आया है। भाकियू के मंडल प्रभारी सतेन्द्र त्यागी ने बताया कि निवाडी मे कई हजार लीटर पानी की रोजाना बर्बादी हो रही है। जिसके लिए स्वयं नगर पंचायत ही जिम्मेदार है। अनेक वार्डों मे नगर प…
Image
पहली बार ड्रोन कैमरे से होंगी मेले की निगरानी-- सौम्या पाण्डेय
मेले की हर गतिविधिया देखे बेबसाइड़ पर  विशाल महामाया देवी सीकरी मेला तैयारीयों को लेकर मेला स्थल पर बैठक कुसुम सोनी  मोदीनगर। गांव सीकरीखुर्द में देवी महामाया के मंदिर में प्रत्येक चैत्र मास की षष्ठमी, सप्तमी व अष्ठमी को लगने वाले ऐतिहासिक व धार्मिक मेले की तैयारियों के लिये स्थानीय प्रशासन ने करीब …
Image
तहसील परिक्रमा मुक्ति अभियान की शुरूआत-- सौम्या पाण्डेय
मोदीनगर।  स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में शहर की नगर पालिका को स्वच्छता रैंकिग में प्रदेश में द्वितीय स्थान व नगर पंचायत निवाड़ी को प्रथम स्थान दिलवानें में अपनी अहम भूमिका निभाये जाने के बाद अब एसडीएम सौम्या पाण्डेय तहसील क्षेत्र के 112 गांवों में तहसील परिक्रमा मुक्ति अभियान की शुरूआत करते हुये गांव-ग…
Image
अतरौली- शामली मार्ग हुआ जर्जर
जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी नही ले रहे सुध  मोदीनगर। भोजपुर ब्लाक के अन्तर्गत पड़ने वाले गांव शामली में करीब 15 वर्ष पूर्व बना खंडजा वर्षाें से जर्जर हो चुका है। गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले इस खड़ंजे के पुर्ननिर्माण को लेकर अनेकों बार जनप्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ग्र…
Image
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंसिफ कोर्ट की स्थापना का रास्ता साफ
एडीजे (एससीएसटी) ने किया स्थान का निरीक्षण  मोादीनगर। वर्षों से लंबित मुंसिफ कोर्ट की स्थापना का रास्ता सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद लगभग साफ हो गया है। इसके लिये सोमवार को एडीजे (एससीएसटी) व एसडीएम ने जगह के चिन्हित किए जाने को लेकर निरीक्षण किया। संभावना है कि शीघ्र ही अब मुंसिफ न्यायालय की …
Image
900 ग्राम गांजे के साथ भेजा जेल
मोदीनगर। संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी जामा तलाशी में करीब 900 ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेज दिया है।  पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम नदीम पुत्र नसिफ निवासी संजय नगर, गाजियाबाद बताया है।
Image
पशुओं का अन्तिम संस्कार ठीक ढंग से न किए जाने पर रोष
मोदीनगर।  पशुओं का अन्तिम संस्कार ठीक ढंग से न किए जाने को लेकर किसानों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। नगर पंचायत निवाडी मे पंचायत द्वारा सारा रोड पर गहरे गढ्ढे पूर्व में ही खोदे हुए है। उन गढ्ढो में पशुओं का सही ढंग से अन्तिम संस्कार नही किया जाता है। जिससे उनके अवशेषों को कुत्ते, चील कौए नोच कर खा…
Image
जीडीए को करोड़ों के राज्सव की हानि
मास्टर प्लान-2021 का उल्लंघन करा प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने जीडीए को पंहुचाई करोड़ों के राजस्व की हानि मोदीनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जोन-2 के अधिकारियों ने अवैध व अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं से मिलीभगत कर अपने निजी स्वार्थ के चलते अवैध निर्माण करा दिया, इतना ही नहीं कृषि भूमि पर बिना भू. उपयोग पर…
बैंक कर्मीयों द्वारा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन
मोदीनगर। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन के मंत्री बृजपाल सिंह व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में बैंक कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक के सामने एकत्रित हुए। यहां सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया। यूनियन के मंत्री बृजपाल सिंह ने कहा कि बैंकर्स…
Image
बैंकों की हड़ताल से एटीएम हुए खाली
मोदीनगर। बैंकों की हड़ताल के दूसरे दिन शहर के एटीएम जवाब दे गए। शहर के अधिकांश एटीएम में कैश नहीं मिलने की समस्या से लोगों को जुझते देखा गया। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते नजर आए। कहीं शटर बंद मिला, तो कहीं नो कैश का नोटिस लगा हुआ था। लोगों को दिनभर कैश नहीं मिलने की किल्लत झेलनी पड़ रही…
प्ंकज माहेश्वरी कश्यप बने विधायक प्रतिनिधि
मोदीनगर। समाजसेवी पकंज माहेश्वरी कश्यप को एमएलसी सुरेश कुमार कश्यप ने जनपद गाजियाबाद का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एक भेटवार्ता में पंकज माहेश्वरी कश्यप ने उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर शहर के अनेक गधमान्य लोगों ने पकंज को बधाई दी है।
Image
निर्मला सीतारमन महिला होने के नाते महिलाओं की भी सुन लो बात
इस बार बजट हो महिलाओं के पक्ष में  मोदीनगर। आज एक फरवरी को आने वाले आम व रेल बजट में वित्तमंत्री से महिलाएं काफी उम्मीद लगाए बैठी है। घरेलू व कामकाजी महिलाएं वित्तमंत्री से आयकर में छूट मांग रही है। इसके साथ वह अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उनका माना है कि बजट में ऐसा प्रावधान किया जाए कि महिलाओं…
Image
यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाबजूद बिगड़े है हालात
चैराहे के कट को बंद करने के बाबजूद नही हुआ सुधार  पुलिस कर्मी हाईवे पर ही रोक लेते है उगाही के लिये वाहन  कुसुम सोनी  मोदीनगर। शहर के मुख्य मार्ग पर बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधर पाएंगी इसकी उम्मीद दूर तक कम ही दिखाई दे रही है। शहर के अतिव्यस्तम सौंदा रोड़ पर रात करीब नौ बजे पुलिस कर्मीयों के हटने के …
Image
भाकियू का प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला
मोदीनगर। भाकियू के प्रदेश सचिव हरेन्द्र नेहरा  व प्रदेश उपाध्यक्ष राजबीर सिंह के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय को अवगत कराया कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, ब्याज सहित करीब 3 करोड रूप्या दिलाने, लोनी के किसानों द्वारा अधिग्रहण की गई भूमि का उचित मुआवजा राशि 4 गुन…
स्टांप विक्रेताओं का ई-स्टापिंग के विरोध मे धरना समाप्त
मोदीनगर।  स्टांप विक्रेताओं का ई-स्टापिंग के विरोध मे ंतीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। बैनामा लेखक संघ ने भी इस धरने को अपना समर्थन कर कामकाज बंद रखा था। स्टांप विक्रेता संघ तहसील मोदीनगर इकाई के अध्यक्ष रामपाल त्यागी के नेतृत्व में सभी स्टाम्प विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया थ…
Image
सिल्ट फैलने से निवाड़ी के लोग परेशान
मोदीनगर। निवाड़ी में तीन दिन पूर्व एनजीटी की टीम ने तालाबों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण से पहले नगर पंचायत निवाड़ी ने बाल्मीकि मंदिर के पास स्थित तालाब  की सफाई कराई थी। तालाब से निकली सिल्ट सडक पर ही डाल दी गई। स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 के सर्वें के बाबजूद भी सिल्ट को सड़क से उठाने की जरूरत नही समझी।…
Image
जीएसटी पोर्टल मंे आ रही समस्याओं को लेकर वित्तमंत्री को लिखा पत्र
मोदीनगर। जीएसटी पार्टल में प्रतिदिन आ रही परेशानियांें को दूर कराऐ जाने की मांग को लेकर राज्यकर अधिवकता व एडवोकेट अरूण राघव ने केन्द्रीय वित्तमंत्री को एक पत्र लिख समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। राज्यकर अधिवकता अरूण राघव ने केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लिखे पत्र लिखा है कि में जीएसटी …
Image